Manba Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी का टारगेट 150.84 करोड़ रुपये जुटाने है। निवेशकों के पास 25 सितंबर तक इन्वेस्टमेंट का मौका है।
भारतीय शेयर बाजार अब पहले से बेहतर स्थिति में है। अब साल 2008 और साल 2012 की तरह बाजार के क्रैश होने की आशंका नहीं है। दरअसल, पहले विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में पैसा लगाते थे। मगर, अब घरेलू संस्थागत निवेशक म्यूच्युअल फंड, एसआईपी और शेयर बाजार पर पैसा लगा रहे हैं।
Upcoming IPO: सोमवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लिस्ट हुए। इस सप्ताह निवेश के लिए निवेश के लिए 7 आईपीओ खुलेंगे। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि किन शेयर की लिस्टिंग और कौन-से ओपन होंगे।
करियर की शुरुआत में ही सही तरह से निवेश (Investment Tips) किया जाए, तो आगे चलकर राह आसान हो जाती है। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि विवाह से पहले ही निवेश की योजना बना लेना चाहिए।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की सोमवार को शेयर मार्केट में बंपर लिस्टिंग हुई, जिससे निवेशकों को एक ही दिन में 135.71% का फायदा मिला। स्टॉक बीएसई और एनएसई पर 114.29% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पहले ही दिन निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया।
Western Carriers IPO Price: वैस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 15 सितंबर को खुला और 18 सितंबर तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। कंपनी 492.88 करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहती है। शेयरों की कीमत 163 से 172 रुपये प्रति शेयर है।
Bajaj Housing Finance IPO Allotment Status: बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ 9 सितंबर को खुला और 11 सितंबर को बंद हुआ। अंतिम दिन तक गैर-संस्थान निवेशकों से 41.51 गुना और खुदरा निवेशकों से 7.04 गुना मजबूत प्रतिक्रिया मिली। बीएसई के अनुसार, कंपनी की सदस्यता तीसरे दिन 63.61 गुना थी।
शेयर बाजार में आईपीओ खरीदकर रुपये कमाने की सोच रहे निवेशकों को बड़ा झटका लगने का अंदेशा है। इन दिनों ऐसी कंपनियां भी आईपीओ ला रही हैं, जिनका बिजनेस ही ज्यादा नहीं है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र की कई कंपनियां अपने आईपीओ ला रही हैं और कुछ तो ला भी चुकी हैं। आईपीओ लाने के लिए उनसे कमिशन भी लिया जा रहा है।
बढ़ती महंगाई के बीच म्युचुअल फंड और सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) बचत को निवेश में बदलने के लोकप्रिय विकल्प बन रहे हैं। इन योजनाओं में लंबी अवधि के निवेश से बेहतर रिटर्न मिलता है। जोखिम सीमित होता है और निवेशक कम राशि से भी निवेश शुरू कर सकता है।
देशभर में शेयर बाजार में निवेश के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। छत्तीसगढ़ भी इससे अलग नहीं है। बीते सालों का डाटा बताता है कि यहां भी बड़ी संख्या में लोग शेयर मार्केट में इनवेस्ट कर रहे हैं। प्रॉपर्टी और गोल्ड के साथ ही अब मार्केट भी निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है।