बजट वाले दिन भी शुरू में शेयर बाजार लाल निशान पर नजर आया है। हालांकि बाद में कुछ उछाल जरूर दिखा। आम बजट 2025 की सबसे बड़ी घोषणा थी 12 लाख तक इनकम टैक्स में छूट। इससे एक बड़े वर्ग को फायदा हुआ है और माना जा रहा था कि इसका सकारात्मक असर बाजार पर देखने को मिलेगा।
शेयर बाजार में हाल के दिनों में निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया है, लेकिन बीच-बीच में झटके भी लगे हैं। इस कारण आने वाले दिनों को लेकर नए निवेशकों में असमंजस की स्थिति है। एक्सपर्ट भी यही कह रहे हैं कि दुनियाभर के हालात पर नजर रखें और सोच विचार के बाद ही निवेश करें।
बदलते दौर के साथ निवेश के नए रास्ते खुले हैं और लोगों का रुझान भी बदला है। पहले लोग शेयर मार्केट से दूर रहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के बाद निवेशक तेजी से बढ़े हैं। यहां हम बात करेंगे करेंसी में निवेश की।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। ऐसे में नए और अनुभवहीन निवेशकों को लगातार सजग किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नए निवेशकों को लगता है कि बाजार में हमेशा तेजी बनी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है।
कोरोना काल से शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच, बाजार का रुख देखकर कई आशंकाएं भी खड़ी हुई हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में निवेश मतलब लाभ ही लाभ वाली स्थिति अब नहीं रही है।
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले मार्केट की जानकारी जरूरी है। जानकारों का मानना है कि जब आप लॉन्ग टर्म की सोचता हैं तो नुकसान की आशंका बहुत हद तक कम हो जाती है और मुनाफे का ग्राफ ऊंचा जाता है।
शेयर बाजार ने उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। कभी किसी कारण से मार्केट चढ़ जाता है तो कभी दुनिया में कहीं ऐसा कुछ होता है कि बिकवाली देखने को मिलती है। यह स्थिति नए निवेशकों के लिए खतरनाक हो सकती है।
शेयर बाजार में निवेश के प्रति रुख बढ़ा है। हाल के सालों में मार्केट ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं, जिससे निवेशकों ने लाभ भी कमाया है। अब सवाल यह है कि मार्केट में तेजी के समय स्ट्रेटजी क्या होना चाहिए। पढ़िए एक्सपर्ट की राय।
समय के साथ निवेश करने के विकल्प बढ़े हैं, लेकिन जोखिम में भी वृद्धि हुई है। जल्दबाजी में और योजना के बारे में पूरी जानकारी जुटाए बगैर किया गया निवेश नुकसान भी करवा सकता है। यहां चार्टर्ड अकाउंटेंट अतिशय खासगीवाला से जानिए उन बातों के बारे में, जिनका ध्यान अनिवार्य रूप से रखना है।
बदलते वक्त के साथ निवेश करने के विकल्प भी बदले हैं। आज पहले की तुलना में ज्यादा विकल्प मौजूद हैं, लेकिन रिस्क भी है। एक आम निवेशक अपनी मेहनत की कमाई में से बचत करके निवेश करता है। उसके लिए समझदारी से निवेश करना जरूरी है।